मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसाकेत महाविद्यालय में श्रावणोत्सव का आयोजन

साकेत महाविद्यालय में श्रावणोत्सव का आयोजन

कल्याण: श्रावण मास के उपलक्ष्य में 30 अगस्त को कल्याण (पूर्व) के साकेत महाविद्यालय में ‘श्रावण महोत्सव’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साकेत ज्ञानपीठ के सभी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर साकेत कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ.वसंत बरहाटे ने श्रावण मास के महत्व को समझाते हुए श्रावण में श्रावण त्योहारों, पुराने रीति-रिवाजों, परंपराओं, विज्ञान, खाद्य संस्कृति और जंगली सब्जियों के महत्व को समझाया।

कजरी नृत्य (साकेत विद्यामंदिर), श्रवण के महत्व पर प्रकाश डालने वाले भाषण और गीत, कोंकण के बच्चों का नृत्य (साकेत नर्सिंग इंस्टीट्यूट), गोविंदा नृत्य, कोली नृत्य (साकेत जूनियर कॉलेज) और सबसे आकर्षक कार्यक्रम, मंगलागौरी का खेल, ये सभी कार्यक्रम छात्रों से मिला जबरदस्त उत्साह इस अवसर पर विभिन्न खान-पान के स्टॉल भी लगाए गए।

इस अवसर पर साकेत ज्ञानपीठ की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती शोभा नायर, साकेत कला विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वसंत बरहाटे, डाॅ. सनोज कुमार, साकेत बी. बीएड प्राचार्य विद्या प्रकाश मौर्य, साकेत विद्यामंदिर प्राचार्य श्रीमती ममता सिंह, साकेत नर्सिंग इंस्टीट्यूट प्राचार्य पद्मजा कदम, उप प्राचार्य डाॅ. प्रसीना बीजू, उप प्राचार्य पिउली भट्टाचार्य, प्रो. राजेश्री मुंढे और अन्य प्रोफेसर उपस्थित थे।

अन्य समाचार