मुख्यपृष्ठस्तंभश्री-वास्तव उ-वाच : गोशाला में शादी

श्री-वास्तव उ-वाच : गोशाला में शादी

अमिताभ श्रीवास्तव

गोशाला में शादी
शादी एक ओर जहां प्रतिष्ठा के नाम पर प्रदर्शन का आयोजन बनकर रह गई है, वहीं आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो न केवल सादगी से बल्कि कुछ अलग ही काम करते हुए विवाह सूत्र में बंध रहे हैं। ऐसी शादी अनोखी भी होती है और समाज के सामने मिसाल भी बनती है। अब देखिए न गोशाला में भी कोई शादी होती है और वो भी अग्नि को साक्षी न मानते हुए गाय को साक्षी मानकर? जी हां, एक वर-वधु ने ऊंंचा गांव गोशाला में सर्वदेवमयी गो माता को साक्षी मानकर सात फेरे लिए हैं। फरीदाबाद के आदर्श नगर में रहनेवाले अमित गुप्ता ने बताया कि वे लंबे समय से ऊंचा गांव गोशाला से जुड़े हुए हैं। उनकी शादी एसजीएम नगर की रहनेवाली निधि गुप्ता से तय हो गई, तो उन्होंने परिवार की सहमति से गोशाला में ही अपना मंडप सजाया। दिलचस्प यह भी रहा कि गोशाला प्रबंधन की तरफ से वर-वधु को शुभकामनाएं दी गईं व उपहार स्वरूप गोघृत दिया गया। विवाह में शामिल होने आए मेहमानों ने गोवंश को चारा व गुड़ खिलाकर वर-वधु के सुखद-सफल वैवाहिक जीवन की कामना की। है न मिसाल शादी की।
सूर्य की तलाशी लेगा हिंदुस्थान
अब इस बात को हल्के में न लिया जाए कि सूर्य की तलाशी हिंदुस्थान लेगा। यह सच है। बस तलाशी का अर्थ यहां निरीक्षण करने से है और यह इस संबंध में एक बड़ा कदम भी माना जा रहा है। जी हां, हिंदुस्थान आदित्य एल-१ मिशन के जरिए अंतरिक्ष में लंबी छलांग लगाने को तैयार है। जुलाई में यह मिशन लांच कर दिया जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पेलोड समेत सभी उपकरण तैयार कर चुका है और कंपन परीक्षण भी पूरा हो चुका हैं। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) का एकीकरण कार्य प्रगति पर है। आदित्य एल-१ मिशन का सबसे महत्वपूर्ण कार्य सीएमई यानी सूर्य से पृथ्वी की ओर आने वाले सौर तूफानों का निरीक्षण करना है। मल्टी-वेवलेंथ में सौर पवन की उत्पत्ति का अध्ययन करना है। आदित्य एल-१ सुपरसोनिक गति के त्वरण, सीएमई के विकास और अंतरिक्ष मौसम पर प्रभाव का अध्ययन करेगा। अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में हिंदुस्थान चंद्रमा व मंगल ग्रह पर यान भेजकर सफलता पा चुका है। अब बारी सूर्य की है। इस मिशन के बाद सूर्य के पास अंतरिक्ष यान भेजने वाला दुनिया का चौथा देश बन जाएगा। अमेरिका, जर्मनी व यूरोपीय स्पेस एजेंसी सूर्य पर यान भेज चुके हैं।
बच्चे की पीठ पर मगरमच्छ
सोशल मीडिया का कमाल है कि दुनिया में होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं को देखने मिल जाता है। क्या आप सोच सकते हैं कि कोई बच्चा अपनी पीठ पर मगरमच्छ लाद कर चल रहा हो। पर यह क्लिप वायरल हो चुकी है और सत्य भी है। वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है, जिसे ट्विटर पर रैंडम वीडियो ऑन इंटरनेट नाम के एक अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो में एक छोटा बच्चा सड़क पर टहलते नजर आ रहा है, जिस दौरान उसकी पीठ पर दिख रहा जिंदा मगरमच्छ सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। बच्चा अपनी पीठ पर मगरमच्छ को लटकाकर टहलते दिख रहा है, जिसे देखने के बाद हर किसी को काफी हैरानी हो रही है। यूजर्स इस वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो रहे हैं। वहीं खबर वीडियो को सोशल मीडिया पर ८ लाख ७४ हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और १५ हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो को देख यूजर्स लगातार कमेंट कर इसे काफी खतरनाक बता रहे हैं। वहीं कुछ का कहना है कि बच्चा तो असली में खतरों का खिलाड़ी है। एक यूजर ने फनी अंदाज में लिखा कि बच्चा थके हुए मगरमच्छ की कुछ मदद कर रहा है।

लेखक सम सामयिक विषयों के टिप्पणीकर्ता हैं। ३ दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं व दूरदर्शन धारावाहिक तथा डाक्यूमेंट्री लेखन के साथ इनकी तमाम ऑडियो बुक्स भी रिलीज हो चुकी हैं।

अन्य समाचार