कोलकाता में एक डॉक्टर के रेप-मर्डर के बाद पूरे देश में नाराजगी है। मगर कोलकाता में यह नाराजगी कुछ ज्यादा ही है। शहर अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। रोज बंद व प्रदर्शन हो रहे हैं। मोर्चे निकाले जा रहे हैं। ऐसे में श्रेया घोषाल का होनेवाला कॉन्सर्ट भी टल गया है। जी हां, गायिका श्रेया घोषाल ने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर के मद्देनजर अपना कोलकाता कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया है। श्रेया ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता और हत्या की खबर से बहुत दुखी हूं।’ श्रेया ने घोषणा की है कि १४ सितंबर को होने वाला कॉन्सर्ट अब अगले महीने अक्टूबर में होगा। उम्मीद है तब तक शहर शांत हो जाएगा।