मुख्यपृष्ठखेलश्रेयस की हुंकार

श्रेयस की हुंकार

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, अपने प्रदर्शन से जो भी खिलाड़ी मैदान पर गया उसने अपनी जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाई और सभी ने सही समय पर एक साथ अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे इसकी खुशी है। जिस तरह हमने एक दूसरे का सहयोग किया वो राहत देने वाली बात है। जैसा प्रदर्शन टीम ने किया, उससे बहुत खुश हूं। दस दिन के अंतराल के बाद मैच खेलने के बाद आपकी टीम पूरी तरह प्रâेश और उत्साह से भरी नजर आ रही थी। हमारे लिए टीम का कायाकल्प बहुत जरूरी था। हम लगातार एक शहर से दूसरे शहर यात्रा कर रहे थे। जब आप कोलकाता से अमदाबाद या गुवाहाटी की यात्रा करते हैं तो वो आसान नहीं होता है। जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि वर्तमान में रहना जरूरी होता है। हमने ये नहीं सोचा कि पहले क्या हो चुका है। आज दिन है, जब हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। जो भी मौके हमें मिले हमने उन्हें भुनाया और जो चाहते थे, वो हासिल किया। फाइनल मुकाबले को लेकर अय्यर ने कहा, हमने एक अहम मैच जीता है और इस लम्हे का लुत्फ उठाएंगे और फाइनल के लिए तैयार रहेंगे। फाइनल के दिन चाहेंगे कि चीजें हमारे जोन में रहें और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

अन्य समाचार