सामना संवाददाता / जम्मू
वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा के लिए निःशुल्क पंजीकरण, यात्री वाहनों को टोल छूट तथा यात्रा अवधि तक प्राकृतिक हिमशिवलिंग को सुरक्षित बनाए रखने की मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई ने देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी देने के साथ ही श्री अमरनाथ यात्रा की प्रथम पूजा में शिवसेना नेताओं को भी शामिल करने की मांग की है।
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) जम्मू-कश्मीर इकाई द्वारा जम्मू में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीष साहनी ने कहा कि उपरोक्त मांगों को लेकर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव डॉ. अरूण कुमार मेहता को ज्ञापन सौंपे जाने के बावजूद भी कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। जिस पर पार्टी हाईकमान ने कड़ा संज्ञान लेते हुए पार्टी राष्ट्रीय सचिव एवं सांसद अनिल देसाई ने तमाम राज्य इकाइयों को इस जजिया पंजीकरण वसूली को नि:शुल्क बनाने के लिए अपने अपने राज्य में आवाज बुलंद करने के निर्देश दिए हैं। साहनी ने कहा कि अगर अगले एक सप्ताह में उनकी मांगों पर सकारात्मक जवाब नहीं मिला तो शिवसेना इस अभियान को धार देते हुए समूचे देश में धरना प्रदर्शनों का सिलसिला आरंभ करेगी। साहनी ने पवित्र श्री अमरनाथ की प्रथम पूजा में शिवसेना समेत तमाम सक्रिय हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल करने की अपील की है। इस मौके पर महासचिव विकास बख्शी, अध्यक्ष कामगार विंग राज सिंह, राजेश हांडा, मंगू राम उपस्थित रहे।