अनिल मिश्र/ रांची
सोमवार रात्रि आठ बजे से झारखंड के रामगढ़ शहर में बाबा श्याम का रंग रंगीला फागुन महोत्सव बाबा की ज्योति के प्रज्वलन के साथ आरंभ हुआ। खाटू श्याम के जय कारे के साथ मुख्य यजमान राजीव चमडिया सपरिवार पूजन के लिए उपस्थित थे। मंदिर के पुजारी ने गणेश पूजन करवाया। कार्यक्रम संयोजक विष्णु पोद्दार अपने निर्देशन में इस कार्यक्रम को संचालित कर रहे थे। श्री श्याम चौरासी का पाठ रामगढ़ के भजन गायक कमल बगड़िया, ध्रुव सिंह,मनोज शर्मा,विष्णु शर्मा,सावर कुमार अग्रवाल एवं उपस्थित श्री श्याम भक्तों ने सामूहिक रूप से किया। पांच देवों का सुमिरन कर बाबा श्याम के भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया। पूरा दरबार बाबा की जय कारों से गूंज उठा। भक्त ज्योति एवं बाबा के दरबार का दर्शन कर आनंदित हो रहे थे।भजनों की श्रृंखला आगे बढ़ती रही। जैसे-जैसे रात्रि का चांद अपनी छटायें बिखर रहा है, लोग बाबा की मस्ती में डूबे जा रहे हैं। इसके बाद लखनऊ से आई कलाकारा विभा मिश्रा उर्फ गुड़िया ने अपने भजनों से लोगों को सम्मोहित कर दिया। कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, घुंघटियो ऑडो आ गयो जी, आ गया खाटू वाला आ गया खाटू वाला, गर जोर मेरो चाले हीरा मोतिया से नजर उतार दूं, मीठो छोड़ दे सांवरिया लाडु महंगा हो गया रे, श्याम धणी को आयो रे बुलाओ,चालो चालो खाटू धाम भटे मिलेगो बाबो श्याम, जैसे भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाहर से आए हुए वाद्य यंत्रों के द्वारा कलाकारों ने रात्रि को सुरों की आगोश में ले लिया। झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ धाम के नाम से प्रसिद्ध होते हुए बाबा श्याम के मंदिर में हजारों हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। चरण पादुका संचालन बगड़िया ब्रदर्स के परिवार ने किया। बाबा श्याम की भक्ति एवं दर्शन से लोगों की झोलियां भर जाती है ऐसा विश्वास पूरी दुनिया में श्याम भक्तों में जगा हुआ है।