मुख्यपृष्ठधर्म विशेषदहिसर में श्रीमद् भागवत कथा, ७ अगस्त से शुरू, १३ अगस्त तक...

दहिसर में श्रीमद् भागवत कथा, ७ अगस्त से शुरू, १३ अगस्त तक चलेगी

रवींद्र मिश्रा / मुंबई

पुरुषोत्तम मास श्रावण मास के अवसर पर दहिसर-पूर्व स्थित राजश्री वैन्क्वेट हॉल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है। पिपलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक रमेश पांडेय के अनुसार, यह श्रीमद् भागवत कथा ७ अगस्त से शुरू है और १३ अगस्त तक चलेगी। १४ अगस्त को कार्यक्रम की पुर्णाहुति होगी। प्रसिद्ध भागवत वक्ता हार्दिक भाई ओझा द्वारा शाम ३ बजे से शाम ६ बजे तक कथा का वाचन किया जाता है। दहिसर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रवीण पाटील के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ७ अगस्त को पंडित महेश ओझा, पत्रकार अनिल पांडेय तथा पिपलेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक रमेश पांडेय के नेतृत्व में भव्य पोथी यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा मराठा कॉलोनी, यादव नगर, कृष्णा मंदिर होकर पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त हो गई। इस पोथी यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु अपने सिर पर भागवत की पोथी रख कर अपने को धन्य माना। इस श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य यजमान अपूर्व मेहता, हार्दिक भाई सेठ तथा संतोष त्रिपाठी हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सौराष्ट्र के संत श्री सत्यानंद बापू, डायाभाई व्यास, रामाभाई विश्वकर्मा, सोनल सिंह, बलवंत परमार तथा उनकी टीम अहम भूमिका निभा रही है।

अन्य समाचार