सोशल मीडिया पर लोग सितारों से सीधे जुड़े होते हैं। हाल ही में एक ऐसे ही शख्स ने अभिनेत्री श्रुति हासन से कुछ अटपटा सवाल पूछ दिया, पर श्रुति भी कहां कम रहीं। दन से नहले पर दहला मार दिया। यह मामला गत शुक्रवार का है। श्रुति हासन से एक फैन ने इंस्टाग्राम पर ‘आपने अब तक शादी क्यों नहीं की?’ पूछ लिया। इस पर श्रुति ने जवाब देते हुए कहा, ‘तुम अब तक बेवकूफ क्यों हो?’ गौरतलब है कि श्रुति ने मई में शांतनु हजारिका से ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए कहा था, ‘सिंगल हूं और मिंगल होने के लिए तैयार हूं।’