सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ प्रेरणा उर्फ श्वेता तिवारी की बिटिया भले ही बॉलीवुड में ध्यान खींच रही हो पर मां मानो अभी भी उस पर भारी है। ऐसा हम नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर आए लोगों के कमेंट बता रहे हैं। श्वेता की उम्र ४२ साल हो चुकी है फिर भी वे आज भी वैसी ही दिखती हैं, जैसे पहले हुआ करती थीं। एक्ट्रेस ने हाल ही में साड़ी पहनकर अपनी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक फैन ने कमेंट किया, ‘कसौटी’ देखते-देखते हम बुड्ढे हो गए, आप कब होंगी। बचपन की क्रश जवानी की क्रश बुढ़ापे का भी क्रश।’ दूसरे फैन ने लिखा, ‘एक तिवारी सब पर भारी।’ इससे पहले श्वेता ने स्विमिंग पूल में मस्ती करते हुए कुछ फोटोज शेयर की थीं। उन्होंने बिकिनी पहनी थी, जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। एक यूजर ने लिखा था कि ‘मैडम क्या आप अपना सीक्रेट शेयर करेंगी… कौन-सा अमृत पी लिया है कि आपका बुढ़ापा नहीं आता।’ अन्य ने कमेंट किया, ‘अपनी ही बेटी की दुकान बंद करोगी क्या?’