मुख्यपृष्ठग्लैमरशरमाईं गंगूबाई

शरमाईं गंगूबाई

इन दिनों जहां देखो बॉलीवुड की `गंगूबाई’ आलिया भट्ट की चर्चा हो रही है। बच्ची के जन्मदिन के कुछ महीनों के बाद ही एक्ट्रेस काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। और आए दिन किसी न किसी इवेंट में शामिल हो रही हैं। बता दें कि फिल्मफेयर अवॉर्ड में भी आलिया ही छाई रही। इस शो की होस्टिंग में सलमान खान ने जमकर मस्ती भी की और ताने भी मारे। दरअसल,अलग-अलग कैटेगरी में फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को ही फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल रहे थे। इसी दौरान उत्कर्षिनी वशिष्ठ अवॉर्ड लेने स्टेज पर पहुची थीं और आलिया को थैंक्यू कहा था। लेकिन तभी सलमान उन्हें बीच में टोकते हैं और कहते हैं इंशाल्लाह। इस पर ऑडियंस में बैठे संजय लीला भंसाली मुस्कुराने लगे। आलिया भी इस पर शरमा जाती हैं। दरअसल, कई साल पहले इस फिल्म का एलान हुआ था, जिसमें सलमान के अपोजिट आलिया नजर आनेवाली थीं, लेकिन किसी वजह से यह फिल्म नहीं बन पाई और भंसाली ने इसे बनाने का इरादा भी टाल दिया। इंशाल्लाह नहीं बनी तो भंसाली ने आलिया भट्ट को लेकर गंगूबाई बना ली।

अन्य समाचार

मैं बेटा