बिहार में शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद लोग शराब पीते हुए मिल जाते हैं। हैरानी की बात तो ये है कि पुलिस वाले भी जाम छलकाते हुए पकड़े जाते हैं। अब देखिए न कैमूर जिले के एक थाना परिसर से एक सब-इंस्पेक्टर एसआई समेत तीन पुलिसकर्मी जश्न-ए-जाम में डूबे पाए गए हैं। इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कैमूर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा ने बताया कि एसपी कार्यालय को थाने में जश्न मनाए जाने के बारे में शिकायत मिली थी। ये तीनों पुलिसकर्मी उसी थाने में तैनात थे। सोनहन थाने के एक अधिकारी ने कहा कि भभुआ थाना प्रभारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम पहुंची और राजीव रंजन एसआई तथा दो चौकीदार चंद्रजीत एवं अमरेंद्र कुमार को नशे की हालत में पाया। सोनू कुमार नामक एक अन्य व्यक्ति भी वहां मौजूद था और उसने भी शराब पी रखी थी। इन चारों को तुरंत हिरासत में ले लिया गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खून और मूत्र के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि मामला एसपी कैमूर के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने तुरंत उन्हें निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया।