मुख्यपृष्ठटॉप समाचारअलनीनो का साइड इफेक्ट, इडली-डोसा होगा महंगा, लोगों को फीका लगेगा भात!...

अलनीनो का साइड इफेक्ट, इडली-डोसा होगा महंगा, लोगों को फीका लगेगा भात! मानसून गड़बड़ाने से चावल में लगेगी महंगाई की आग

सामना संवाददाता / मुंबई
देश में बेरोजगारी और महंगाई के कारण पहले ही सर्वत्र हाहाकार मचा हुआ है। पेट्रोल, डीजल, शक्कर, तेल, दाल, दूध, अनाज और सब्जियों सहित सभी चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं। लोग अपनी जरूरतों से समझौता करने को मजबूर हो रहे हैं। इसी के तहत वड़ा-पाव के बाद अब मुंबईकरों का दूसरे सबसे पसंदीदा नाश्ता माना जानेवाला इडली-डोसा भी अब सामान्य लोगों की पहुंच से दूर हो सकता है। ऐसा मौसम के अलनीनो इफेक्ट के परिणाम स्वरूप होने की बात कही जा रही है। क्योंकि देश में चावल पहले ही काफी महंगा हो चुका है। उस पर अब चावल के और महंगे होने का आशंका जताई जा रही है। ऐसा बिगड़े मौसम चक्र के कारण मानसून के प्रभावित होने की वजह से हो रहा है। ‘अलनीनो’ के प्रभाव की आशंका के कारण खरीफ की बुआई को लेकर चिंता बढ़ रही है। इससे चावल की घरेलू कीमतों में अभी और तेजी आने आशंका बढ़ गई है।

 

अन्य समाचार