मुख्यपृष्ठनए समाचारसैफ अटैक का साइड इफेक्ट...नौकरी छूटी, शादी टूटी!

सैफ अटैक का साइड इफेक्ट…नौकरी छूटी, शादी टूटी!

-दुर्ग स्टेशन पर पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा, बाद में छोड़ दिया था

-मुंबई में करता था ड्राइवर की नौकरी

सामना संवाददाता / मुंबई

अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले का अब साइड इफेक्ट भी सामने आने लगा है। इस मामले में संदेह के आधार पर पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा था। बाद में उसे छोड़ दिया गया था। मगर उसके पकड़े जाने की खबर आग की तरह पैâल गई थी, जिसके कारण वह मुसीबत में फंस गया। उसकी नौकरी छूट गई और इसके साथ ही उसकी शादी भी टूट गई।
बता दें कि मुंबई से ट्रेन से जाते वक्त दुर्ग स्टेशन पर आकाश कनौजिया नामक युवक को सैफ पर हमला केस में पूछताछ के लिए रोका गया था। बाद में उसे बेगुनाह बताकर छोड़ दिया गया था। मगर तब तक आकाश का नुकसान हो चुका था।
सैफ की बिल्डिंग के बाहर खड़े होकर नौकरी खोजेगा आकाश!

सैफ अली खान हमला मामले में छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध के रूप में हिरासत में लिए गए आकाश नामक शख्स का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के बाद उसका जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। उसकी नौकरी चली गई और उसकी भावी दुल्हन ने भी उसे ठुकरा दिया है। इसके साथ ही परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है। अब आकाश का कहना है, ‘मैं सैफ अली खान की बिल्डिंग के बाहर खड़ा होकर नौकरी खोजने की योजना बना रहा हूं, क्योंकि उसके साथ जो हुआ, उसकी वजह से मैंने सब कुछ खो दिया है।
बता दें कि आकाश कनौजिया नामक युवक मुंबई में ड्राइवर की नौकरी करता था। मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद १८ जनवरी को रेलवे सुरक्षा बल ने उसे दुर्ग स्टेशन पर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से हिरासत में लिया था। इसके अगले दिन १९ जनवरी की सुबह मुंबई पुलिस ने ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद दुर्ग आरपीएफ ने कनौजिया को छुट्टी दे दी। सैफ को बांद्रा में उनके १२वीं मंजिल स्थित घर पर डवैâती के प्रयास के दौरान एक घुसपैठिये ने बार-बार चाकू घोंपा। उनकी सर्जरी की गई और बाद में उन्हें छुट्टी दे दी गई।
इस मामले में आकाश कनौजिया ने कहा कि रिहा होने के बाद उनकी मां ने उन्हें घर आने के लिए कहा, लेकिन उसके बाद से उनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच गई। जब मीडिया ने उनकी तस्वीरें दिखानी शुरू कीं और दावा किया कि वह मामले का मुख्य संदिग्ध है, तो आकाश का परिवार सदमे में आ गया और रोने लगा। आकाश ने कहा, मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। वे यह नोटिस करना भूल गए कि मेरी मूंछें हैं और अभिनेता की बिल्डिंग से सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे व्यक्ति की मूंछे नहीं हैं।

फिर सैफ पर हमला किसने किया?..केस में महिला की हुई एंट्री मिस मैच फिंगरप्रिंट में उलझी पुलिस

सैफ अली खान हमले की जांच में मुंबई पुलिस कनफ्यूज होती नजर आ रही है। सबसे पहले पुलिस ने ताड़देव इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार करने का दावा किया था। बाद में वह दावा गलत साबित हुआ। इसके बाद १८ जनवरी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सवार आकाश कनौजिया को गिरफ्तार किया गया। तीसरे आरोपी शरीफुल इस्लाम शहजाद को ठाणे से गिरफ्तार कर आरोपी बताया, लेकिन पुलिस के लिए मुश्किलें तब बढ़ गर्इं, जब सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट और आरोपी के फिंगरप्रिंट मैच नहीं हुए। ऐसे में सवाल है कि आखिर सैफ का हमलावर असल में कौन है? अब पुलिस ने पश्चिम बंगाल से एक महिला को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले से महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी शरीफुल द्वारा इस्तेमाल की गई सिम कार्ड महिला के नाम रजिस्टर्ड है। महिला को गिरफ्तार कर पुलिस उसे जल्द ही ट्रांजिस्ट रिमांड पर मुंबई लाएगी और आरोपी शरीफुल के बारे में उसने पूछताछ करेगी।

अन्य समाचार