बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज भी बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर दे रही हैं। उनके हुस्न का जलवा आज भी देखते ही बनता है। यही वजह है कि उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगती हैं। वैसे रेखा और उनकी सिल्क साड़ियों की हमेशा चर्चा होती है। हाल ही में वे मनीष मल्होत्रा के घर स्पॉट हुईं, वे सिल्क साड़ी में बेहद शाइनी लग रही थीं। उनकी खूबसूरती वहां मौजूद पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर ली। इस दौरान आइवरी कलर की लाइट शेड सिल्क साड़ी पहने रेखा बला की खूबसूरत दिख रही थीं। एक्ट्रेस ने इस दौरान वहां मौजूद मीडिया कर्मियों का नमस्ते से वेलकम किया। दिलचस्प बात यह है कि रेखा एक बेहद खूबसूरत सिल्क साड़ी के साथ स्नीकर्स पहने हुई थीं, जिसे देख लोग हैरान रह गए। साड़ी के साथ स्नीकर्स में देख लोग उनके फैशन सेंस के कायल हो गए। इंटरनेट यूजर्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।