मुख्यपृष्ठग्लैमरसिंबा को मिले बेस्ट हसबैंड अवॉर्ड

सिंबा को मिले बेस्ट हसबैंड अवॉर्ड

अपनी दमदार एक्टिंग और अलग अंदाज से फैंस का दिल जीतनेवाले ‘सिंबा’ रणवीर सिंह ने अपनी हालिया पोस्ट के जरिए एक बार फिर फैंस का दिल लूट लिया है। दो महीने पहले बेटी ‘दुआ’ के पिता बने रणवीर ने दीपिका को एनिवर्सरी की बधाई देते हुए बहुत ही प्यारा संदेश लिखा। उन्होंने लिखा, ‘हर दिन पत्नी के लिए सराहना वाला दिन होता है, लेकिन आज का दिन खास है। हैप्पी एनिवर्सरी डे। दीपिका पादुकोण आई लव यू।’ रणवीर को इस तरह दीपिका पर अपना प्यार लुटाते देख फैंस एक बार फिर रणवीर के कायल हो गए। अपना प्यार लुटाते हुए फैंस ने रणवीर को न केवल बेस्ट हसबैंड बताया, बल्कि उन्हें ‘बेस्ट हसबैंड अवॉर्ड’ देने की पेशकश कर डाली। खैर, हम भी दुआ करेंगे कि रणवीर को बेस्ट हसबैंड का अवॉर्ड मिले क्योंकि ऐसा हसबैंड हर एक के नसीब में नहीं होता।

अन्य समाचार