मुख्यपृष्ठग्लैमरसिमरन शेम-शेम!

सिमरन शेम-शेम!

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। काजोल अपनी बातों को खुलकर कहना पसंद करती हैं। फैंस से भी वो अच्छे से इंट्रैक्ट करती हैं। लेकिन ये क्या…सबसे हमेशा अच्छे से पेश आने वाली एक्ट्रेस को ये क्या हो गया…? उन्होंने ऐसा क्या कर दिया है कि सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल,लोग उन्हें उनकी हरकतों की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। हाल ही में एक फैंन ने उन पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है। उसने एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लंबा पोस्ट लिखा और बताया कि काजोल ने उनके भाई के साथ गलत व्यवहार किया है। फैन ने बताया है कि काजोल का कैमरे के पीछे व्यवहार कैसा है। एक्ट्रेस को लेकर यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके लिए एक्ट्रेस को खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं अपने भाई से बहुत प्यार करती हूं। वो मानसिक रूप से अस्वस्थ है और ये उसकी लाइफ का कठिन समय है। जुहू के एक रेस्टोरेंट में उन्हें कुछ लोगों की मदद से नौकरी मिल गई। वो काजोल के बहुत बड़े फैन हैं। पिछले दिनों काजोल अपने कुछ दोस्तों के साथ उसी रेस्टोरेंट में पहुंची थीं, जहां मेरा भाई काम करता है। मेरे भाई ने उन्हें पूरी सर्विस दी और बिल लेकर उनके पास गए। मेरा भाई काजोल को देखकर इतना खुश हुआ कि सामने रोने लगा, लेकिन काजोल ने कहा कि ‘हो गया? अब नौटंकी बंद करो और बिल लो।’ बाद में काजोल ने उनकी शिकायत मैनेजर से भी की।’ सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

अन्य समाचार