भारतीय क्रिकेट और बॉलीवुड का तो चोली-दामन का साथ रहा है। क्रिकेटर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस के बीच एक दशक में कई लव स्टोरीज देखने को मिली हैं। शर्मिला टेगौर-मंसूर अली खान पटौदी, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली, गीता बसरा-हरभजन सिंह, अथिया शेट्टी-केएल राहुल आदि कई नाम हैं। अब इसी कड़ी में लगता है एक और नाम शामिल होनेवाला है। दरअसल, हाल ही में `स्त्री’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका स्टाइल और उनका अंदाज दोनों ही काबिले-तारीफ हैं। इन तस्वीरों में श्रद्धा लालमलाल नजर आ रही हैं। उनके इस दिलकश अंदाज को देख फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं। फैंस के दिल की धड़कनें तेज होना तो समझा जा सकता है लेकिन एक्ट्रेस के इस फोटो को एक ऐसे खिलाड़ी ने लाइक किया है, जिसकी वजह से चर्चा हो रही है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी लाइक किया है, जिसके बाद फैंस ने इन दोनों का नाम एक-साथ जोड़ना शुरू कर दिया। बता दें, ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी ये दोनों स्टार्स चर्चाओं में आ चुके हैं। इस खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की फोटो को लाइक किया है। जिसके बाद अब फैंस ने अलग-अलग कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। वैसे, यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है जो दोनों के नाम एक साथ जोड़े जा रहे हैं। इससे पहले २०२३ में भी एशिया कप का खिताब जीतने वाली इंडियन टीम में सिराज ही जीत के हीरो रहे थे। उस समय श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी। इसमें उन्होंने अपनी फोटो के साथ कैप्शन लिखा था कि अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें..तब भी इन दोनों का नाम साथ में जोड़ा गया था। वैसे, लगता है सिराज को `स्त्री’ बेहद पसंद है।