मुख्यपृष्ठखेलसिराज का टोटका आया काम

सिराज का टोटका आया काम

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का टोटका काम कर गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के खिलाफ एक टोटका किया और वह काम कर गया। सिराज के इस टोटके का फायदा नीतीश रेड्डी ने उठाया। नीतीश ने लाबुशेन को अगले ही ओवर में विराट कोहली के हाथों कैच कराकर उनका काम तमाम कर दिया। लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी खतरनाक दिख रही थी, तभी सिराज ने बेल्स की अदला-बदली कर लाबुशेन की एकाग्रता तोड़ दी। इसके बाद लाबुशेन ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं ठहर सके। उन्हें जल्दी ही पवेलयिन लौटना पड़ा। ऑस्ट्रेलियाई पारी का ३३वां ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। ओवर की पहली ही गेंद पर सिराज ने लाबुशेन के खिलाफ एल बीडब्ल्यू की अपील की लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया। दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना। इसके बाद सिराज स्ट्राइक एंड पर गए और बेल्स को बदल दिया। सिराज बेल्स बदल कर जब जाने लगे उसके बाद एक बेल्स नीचे गिर गई। इसके बाद लाबुशेन ने उस बेल्स को उठाकर पहले कीr तरह रख दिया। क्रिकेट की भाषा में आप इसे टोटका कहते हैं। जब विरोधी टीम का विकेट नहीं गिर रहा होता है तो सामने वाली टीम के खिलाड़ी बल्लेबाज का ध्यान भंग करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। सिराज ने भी वैसा ही किया।

अन्य समाचार