बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक जीजा अपनी १३ साल की साली को लेकर फरार हो गया। इतना ही नहीं, पीछे से लड़की की मां भी समधी के साथ फरार हो गई। इस मामले को लेकर युवक की पत्नी ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र की रहने वाली सुधा ने पुलिस को बताया कि २७ जून २०२१ को उसकी शादी छोटू कुमार के साथ हुई थी। दोनों की एक साल की बच्ची भी है, लेकिन उसके पति का अपनी छोटी साली के साथ चक्कर चलने लगा। ३ जून को वह उसको लेकर भाग गया और शादी कर ली। दोनों दिल्ली चले गए हैं। सुधा का कहना है कि इसके बाद वह मायके आ गई और मां को सारी बात बताई। उसकी मां फूल कुमारी ने कहा कि मैं तुम्हारे ससुराल जाकर दोनों के बारे में पता करके आती हूं। इसके बाद उसकी मां अकेले ही उसके ससुराल चली गई और अपने समधी के साथ फरार हो गई।