मुख्यपृष्ठनए समाचार१५०० में नहीं खरीदा जा सकता बहन का रिश्ता! ... लाडली बहन...

१५०० में नहीं खरीदा जा सकता बहन का रिश्ता! … लाडली बहन योजना पर सुप्रिया सुले का हमला

सामना संवाददाता / मुंबई
प्रेम के बीच पैसा आने के बाद वह रिश्ता नहीं टिक सकता है। बहन के रिश्ते को भाई समझ नहीं सका। प्रेम और व्यापार में मेरे भाई ने भ्रम पैदा कर दी। बहन का रिश्ता केवल १५०० रुपए में खरीदा नहीं जा सकता है। लेकिन उनका रिश्ता केवल वोटों से जुड़ा हुआ है। इस तरह का जोरदार हमला राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने महायुति सरकार पर किया है।
महाविकास आघाडी के सम्मेलन में सुप्रिया सुले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना पक्षप्रमुक्ष उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी ने जिस तरह से मदद की मैं उनका खुले तौर पर आभार मानती हूं। इसमें सभी दलों का बहुत बड़ा योगदान है। आज जब हम संसद में बैठते हैं तो संसद में सबसे ऊंची आवाज महाविकास आघाडी की होती है, वर्षा गायकवाड की होती है। ये हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। मैं पत्रकारों को पूछे सवालों का जवाब देती हूं कि दिल्ली की हवा बहुत बदल गई है, क्योंकि हम विरोध में होकर भी सत्तादल की तरह ही व्यवहार करते हैं। जो लोग सत्ता की शपथ लेते हैं वे मंत्रियों की तरह दुखी होकर बैठ जाते हैं। ऐसे में दिल्ली का माहौल काफी बदला हुआ है। अब हम महाराष्ट्र का माहौल बदलना चाहते हैं। माहौल ही नहीं सरकार भी बदलनी होगी। इस महान जिम्मेदारी को हम सभी को निभाना है।
हमारे साथ खड़ी रही शिवसेना और कांग्रेस
सुप्रिया सुले ने शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे, नाना पटोले और शरद पवार से जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा तय करने की अपील की। फिलहाल अभी सभी का सफर शुरू हो चुका है। सफर को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सुले ने कहा कि यह मशाल या तुरही की नहीं, बल्कि सार की लड़ाई है। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे हिंहूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे के उत्तराधिकारी हैं। इन लोगों ने हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे को ठेस पहुंचाने का काम किया है। उद्धवजी मैं बहन के तौर पर आपको वचन देती हूं कि हम सुप्रीम कोर्ट की लड़ाई को बीच में नहीं छोड़ेंगे। उद्धवजी प्रेम का रिश्ता कभी नहीं टूटेगा। ऐसा कभी नहीं लगा कि शिवसेना अलग है। हमने प्रतिस्पर्धी माहौल में काम किया है। सुप्रिया सुले ने कहा है कि हम दोबारा अपनी सरकार लाएंगे।

अन्य समाचार