बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जब इंडस्ट्री में नई-नई आई थीं तो उन्हें नेपोटिज्म के लिए ट्रोल किया जाता था। लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। आलिया ने कई सारी फिल्मों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि उन्होंने डायरेक्टर्स का भरोसा भी जीता। आज वे इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं और खूब पैसा भी कमा रही हैं। तभी तो उन्होंने प्रॉपर्टी में इनवेस्ट किया है और अपनी बहन शाहीन भट्ट को भी एक फ्लैट गिफ्ट किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित पॉश इलाके में इनवेस्ट किया है। उन्होंने पहला फ्लैट जो लिया है वो २,४९७ स्क्वायर फिट के एरिया में है और आलिया ने इसे ३७ करोड़ ८० लाख में लिया है। ये पाली हाउस के एरियल व्यू कॉपरेटिंग सोसाइटी में स्थित है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसके लिए उन्होंने स्टैम्प ड्यूटी के २.२६ करोड़ रुपए भी दे दिए हैं। इसके अलावा आलिया ने अपनी बहन शाहीन भट्ट को भी दो फ्लैट गिफ्ट किए हैं। ये फ्लैट उन्होंने जुहू के गिगी अपार्टमेंट में लिए हैं, जिसकी कीमत ७.६८ करोड़ बताई जा रही है। आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट को बहुत पसंद करती हैं और वे उनके साथ खाली समय में एंजॉय करना पसंद करती हैं। वाकई दीदी हो तो आलिया जैसी…