मुख्यपृष्ठनए समाचारकानपुर कारागार में बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई में राखी

कानपुर कारागार में बहनों ने बांधी भाइयों की कलाई में राखी

कानपुर। रक्षाबंधन के अवसर पर जिला कारागार कानपुर में एक अलग और भावनात्मक दृष्य नजर आया जहां बड़ी संख्या में बहनें जेल में बन्द अपने भाइयों की कलाइयों में राखी बांधी और रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया।  भाइयों को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहनें पहुंची थीं। इस अवसर पर कानपुर जेल प्रशासन ने भी इस पवित्र त्योहार को परंपरागत तरीके से जेल में मनवाने के लिए विशेष प्रबंध किए जिसकी सभी जगह सराहना की जा रही है।

कानपुर जेल अधीक्षक बी.डी. पाण्डेय ने बताया कि कारागार मंत्री और डीजी कारागार ने आदेश दिए थे कि जिला कारागार में रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार परंपरागत तरीके से मनाए जाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। जेल अधीक्षक ने बताया कि इस के क्रम में जिला कारागार कानपुर नगर में हम लोगों ने दो-तीन दिन पहले से ही व्यवस्था कर रखी थी। जेल में बाहर और अंदर साफ-सफाई, परिजनों के बैठने की व्यवस्था, उनके पेयजल की व्यवस्था आदि के इंतजाम  किए गये थे। सुबह साढ़े आठ बजे से ही मिलाई का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था। पर्ची बनाने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी ताकि ज्यादा से ज्यादा बहनें भाइयों को राखी बांध सकें। इसके लिए पुलिस कमिश्नर कानपुर ने अतिरिक्त फोर्स की भी व्यवस्था की थी।

कुछ स्वयं सेवी संस्थाएं भी इस अवसर पर जिला कारागार पहुंची और उन्होंने भी व्यवस्था को और बेहतर बनाया। परिजनों के साथ आये बच्चों के लिए टाफी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था की थी। जिससे लोगों में काफी खुशी का माहौल था। इस व्यवस्था के लिए जिला कारागार के अधीक्षक बीडी शर्मा की काफी सराहना की जा रही है।

अन्य समाचार