सामना संवाददाता / मुंबई
राकांपा (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने महाविकास आघाडी में सीट बंटवारे को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि अगले तीन-चार दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में बैठकों का दौर शुरू हो गया है और घटक दलों की बैठकें भी चल रही हैं। बारामती से सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि जयंत पाटील ने स्पष्ट किया है कि सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही है। हम इस संबंध में नियमित बैठकें भी कर रहे हैं। बैठक आज भी जारी है। अगले ३-४ दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। शरद पवार ने रविवार को कहा था कि महाविकास आघाडी अगले ८-१० दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर चर्चा पूरी कर लेगी। शरद पवार ने पार्टी छोड़नेवाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा था कि इनमें से कुछ नेता चुनाव नहीं जीत पाएंगे।
कार्यकर्ताओं से मंगाई जा रही राय
शरद पवार ने कहा था कि जिन नेताओं के जीतने की संभावना होगी उन्हें ही टिकट मिलेगा। हम हर हाल में अपनी सरकार बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाडी के घटक दल असली दावेदारों के बारे में कार्यकर्ताओं की राय ले रहे हैं। प्रत्येक तालुका स्तर पर एक सर्वेक्षण किया गया है। पवार ने यह भी कहा कि राजनीतिक दलों के नेता अपने पैâसले खुद ले सकते हैं, लेकिन कार्यकर्ता सीधे लोगों से जुड़े होते हैं।