सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद अजीत पवार गुट के विधायक काफी परेशान हैं और विधानसभा चुनाव से पहले ये विधायक एक अलग पैâसला लेने की तैयारी कर रहे हैं। ये विधायक एनसीपी अजीत पवार गुट को छोड़ सकते हैं। इसी कड़ी में इन विधायकों ने गुरुवार शाम विधान भवन स्थित एक कार्यालय में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील से मुलाकात की और आगे की बातचीत शुरू की। इनमें पश्चिम महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के लगभग सात विधायकों ने जयंत पाटील से मुलाकात की और आगामी राजनीतिक समीकरणों पर चर्चा की।
सूत्रों ने बताया कि विधानमंडल सत्र में निधि वितरण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ये विधायक दल बदलने का फैसला करेंगे।
हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों को अजित पवार के नेतृत्व वाले विधायकों के क्षेत्र में भी खासे वोट मिले। लोगों में भाजपा के नेतृत्व वाली शिंदे सरकार के खिलाफ भारी गुस्से की तस्वीर है। साथ ही किसानों के मुद्दों पर भी सरकार के खिलाफ काफी नाराजगी है। ।
किन विधायकों ने की जयंत पाटील से मुलाकात?
नासिक लोकसभा क्षेत्र में प्याज के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव में हंगामा हुआ था। केंद्र सरकार के खिलाफ प्याज किसानों का जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने अपना गुस्सा बैलेट बॉक्स के जरिए दिखाया। इसी को ध्यान में रखते हुए वहां के २ विधायक, पश्चिमी महाराष्ट्र के २ विधायक और मराठवाड़ा विधान परिषद के एक विधायक ने जयंत पाटील से मुलाकात की है और आगे की बातचीत शुरू कर दी है। जयंत पाटिल ने भी विधायकों को सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह सत्र खत्म होने के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद पवार से बात करेंगे और पैâसला लेंगे।