मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा नेता के परिवार के स्कूल से छह नीट टॉपर ...‘मोदी की...

भाजपा नेता के परिवार के स्कूल से छह नीट टॉपर …‘मोदी की गारंटी’ हरियाणा में हुई हवा-हवाई

-५०० से अधिक छात्रों ने दी थी परीक्षा
-७२० में ७२० अंक मिले छह अभ्यर्थियों को
-७१८ और ७१९ नंबर आए दो अभ्यर्थियों को

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर जहां एक तरफ पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है, वहीं इस घोटाले में एक और खुलासा हुआ है। बताया जाता है कि हरियाणा के एक भाजपा नेता के परिवार के स्कूल में नीट परीक्षा देने वाले छह छात्रों ने टॉप किया है। यह जानकारी सामने आने के बाद विवाद और गहरा गया है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र, मोदी की गारंटी में लिखा था कि सरकार आने पर वह पेपर लीक तथा परीक्षाओं में अन्य गड़बड़ियों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगी, लेकिन इतनी बड़ी धांधली भी भाजपा शासित इस राज्य की पुलिस और प्रशासन को हरकत में नहीं ला सकी है।
गौरतलब है कि देश भर के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई नीट परीक्षा में गड़बड़ी का सबसे बड़ा केंद्र झज्जर का हरदयाल पब्लिक स्कूल है। ५०० से अधिक छात्रों ने इस सेंटर में परीक्षा दी थी, उनमें से छह अभ्यर्थियों को ७२० में से ७२० अंक, यानी पूर्णांक हासिल हुए। इसके अलावा दो अभ्यर्थियों को ७१८ और ७१९ नंबर आए, जिसे गणितीय रूप से असंभव बताया जा रहा है। हालांकि, बहादुरगढ़ सिटी पुलिस स्टेशन में बैठे सहायक पुलिस निरीक्षक महावीर सिंह को एकदम नहीं मालूम कि उनके थाने से थोड़ी दूरी पर स्थित हरदयाल पब्लिक स्कूल इन दिनों सुर्खियों में है। यही स्थिति उनके पास बैठे कंप्यूटर पर काम कर रहे एक अन्य पुलिसकर्मी की है।
हरदयाल स्कूल की वेबसाइट के अनुसार, इसकी स्थापना सन १९९५ में हुई थी। इस स्कूल की अध्यक्ष अनुराधा यादव हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उनके परिवार का बहादुरगढ़ में खासा प्रभुत्व है।
अनुराधा यादव के भतीजे शेखर यादव भारतीय जनता युवा मोर्चा के झज्जर जिला अध्यक्ष हैं। उनकी फेसबुक प्रोफाइल से यह पता चलता है कि वे रोहतक से भाजपा के पूर्व सांसद अरविंद शर्मा के नजदीकी हैं। २०२४ के लोकसभा चुनावों के दौरान शेखर ने अरविंद शर्मा के लिए प्रचार किया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शेखर यादव भाजपा के टिकट से आगामी विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहते हैं।
ग्रेस अंक किस आधार पर दिए गए?
अमूमन नीट की परीक्षा में सिर्फ एक-दो छात्र ही पूरे अंक हासिल कर पाते हैं, लेकिन इस साल हरदयाल पब्लिक स्कूल पर परीक्षा देने वाले छह अभ्यर्थियों ने शत-प्रतिशत अंक हासिल किए और दो छात्रों ने ७१९ और ७१८ अंक हासिल किए। गौरतलब है कि हरदयाल पब्लिक स्कूल पर सभी छह पूर्णांक हासिल करने वालों को ग्रेस अंक दिए गए थे, जिन दो छात्रों के ७१९ तथा ७१८ अंक आए थे, उन्हें भी ग्रेस अंक मिले हैं।

एजुकेशन सिस्टम पर बीजेपी का कब्जा
ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि बीजेपी के लोगों ने एजुकेशन सिस्टम पर कब्जा किया हुआ है। पदों पर औसत लोग बैठे हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी से जो हाल अर्थव्यवस्था का किया, वही एजुकेशन का कर दिया है।
-राहुल गांधी, कांग्रेस नेता

बुलाकर पूछताछ कर लें, दोषी हैं तो गिरफ्तार करें
जरूरत इस बात की है तो बुलाकर पूछताछ कर लें, जो भी दोषी हैं, उन्हें गिरफ्तार करें। अगर इन लोगों से नहीं हो रहा है तो मैं मुख्यमंत्री को बोल देता हूं। जो भी दोषी हैं, उनको गिरफ्तार करें। इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है, वह बेनिफिशियरी हो सकता है, लेकिन मास्टरमाइंड अमित आनंद है।
-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष बिहार

अन्य समाचार