मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। योगी सरकार पार्ट-2 के एक वर्ष की उपलब्धि गिनाने गये राजस्व राज्य मंत्री व मैनपुरी के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान की जुबान क्या फिसली सरकार की जम कर किरकिरी हुई। शनिवार को राज्यमंत्री अनूप प्रधान मैनपुरी में योगी सरकार की उलब्धियां गिना रहे थे। वह प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज से छह वर्ष पहले प्रदेश में कानून व्यनस्था की हालत बड़ी खराब थी। जब से योगी आदित्यनाथ सीएम बने हैं, तब से प्रदेश में “बहन बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं”। मंत्री जी ने इतना कहा ही था कि उनके साथ मंच पर बैठे अन्य नेता बड़े असहज हो गए।
चर्चा में बना है राज्यमंत्री अनूप प्रधान का बयान
मंत्री जी के बयान पर मंच पर मौजूद सभी लोग राज्यमंत्री की तरफ देखने लगे। दरअसल, मंत्री जी शायद यह कहना चाह रहे थे कि “पिछले छह वर्षों में बहन बेटियां सुरक्षित महसूस कर रही हैं” लेकिन जुबान फिसली और मंत्री जी “सुरक्षित” की जगह “असुरक्षित” बोल गए। अब मंत्री जी का यह बयान चर्चा में बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 के बाद से प्रदेश की कानून व्यवस्था में बहुत बदलाव आया है। सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के तहत सरकार ने एक साल में माफियाओं के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अपराधी कोई भी हो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी। जले में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हर प्रयास किया जाएगा। मरीजों को अस्पतालों में दवा और जांच की सुविधा सयम से मिलेगी। राज्यमंत्री ने कहा कि डॉक्टरों को समय से अस्पताल पहुंचकर ड्यूटी करनी होगी। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी होगी। सरकार की योजनाओं का धरातल पर अमल हो और हर पात्र को योजना का लाभ मिले। इसके लिए बिना पूर्व सूचना के स्थलीय निरीक्षण किए जाएंगे। सरकार की मंशा हर पात्र तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की है।
प्रभारी मंत्री ने सरकार की प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि हर जिले में मेडिकल कॉलेज का संचालन होगा। आवासहीन परिवारों को आवास योजना का लाभ मिलेगा। ऊर्जा के क्षेत्र में वर्ष 2017 के बाद व्यापक बदलाव हुआ है। ईमानदारी और निष्पक्षता के साथ बेरोजगारों को रोजगार दिए गए हैं। इंवेस्टर्स समिट के बाद जिले का औद्योगिक वातावरण भी बदलेगा। कहा कि उद्योग लगाने वालों को जरूरत के मुताबिक जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। मैनपुरी की पहचान विकाशील जिले के रूप में बनाई जाएगी।
योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल पर अपनी टिप्पणी देते हुये समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि 6 वर्षों में योगी सरकार ने बुल्डोजर के नाम पर भय का महिमामंडन किया। हर असफलता का उत्तर बुल्डोजर से देते हैं। भाजपा से जुड़े माफिया समानांतर सरकार चला रहे हैं। लेकिन जिन्हें भाजपा वैचारिक विरोधी मानती है उन्हें बुल्डोजर से निशाना बनाती है।