मुख्यपृष्ठखेल‘धीरे-धीरे तेरा हुआ'

‘धीरे-धीरे तेरा हुआ’

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल नताशा स्टेनकोविक जुलाई महीने में एक ज्वाइंट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने तलाक की खबर को कंफर्म कर दिया था। वहीं नताशा की हालिया इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर लग रहा है कि हार्दिक पांड्या के बाद उन्हें फिर से प्यार हो गया है। नताशा अपने मन के विचारों को स्टोरी पर बखूबी शेयर करती रहती हैं। नताशा की इंस्टाग्राम स्टोरी को देखकर लगता है, जैसे वह हार्दिक पांड्या को अभी तक भूल नहीं पाई हैं और इशारों-इशारों में उन्हें कुछ समझाना चाह रही हैं या फिर उन पर तंज कस रही हैं। इसी कड़ी में नताशा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर स्टोरी शेयर की है, जिसे देख लग रहा है कि नताशा को एक बार फिर से अपना प्यार मिल गया है। दरअसल, नताशा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी मिरर सेल्फी शेयर कर उस पर रोमांटिक गाना `धीरे- धीरे तेरा हुआ’ लगाया हुआ है। वैसे नताशा बहुत ही कम हिंदी फिल्मों के सॉन्ग लगाकर अपनी स्टोरी शेयर करती हैं।

अन्य समाचार