एक उलटफेर होते-होते बच गया। अनुभव की कमी रही, वरना नेपाल दक्षिण अफ्रीका को पराजित कर देता। केवल एक रन से दक्षिण अफ्रीका ने अपनी इज्जत बचाई और वो भी इसलिए क्योंकि नेपाली खिलाड़ी रन आउट हो गया। इस बार विश्वकप में छोटी टीमों ने बड़ा जिगरा दिखाया है। एक तरफ अमेरिका जैसी टीम सुपर आठ में जा पहुंची तो दूसरी तरफ अफगानिस्तान भी सुपर आठ में है, वहीं नेपाल की टीम ने तो करिश्मा दिखा ही दिया था, पर बदकिस्मती से वो हार बैठी। टी-२० विश्वकप २०२४ में दक्षिण अफ्रीकाऔर नेपाल के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ। पूरे मैच में नेपाल की टीम दक्षिण अफ्रीका पर हावी दिखी, लेकिन आखिरी ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने १ रन से बाजी मार ली। नेपाल उलटफेर करने के करीब पहुंच गया था। उसे दो गेंद पर दो रन बनाने थे। बार्टमैन ने वापसी की और पांचवीं गेंद डॉट की। आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो और मैच टाई कराने के लिए एक रन चाहिए था, मगर गुलशन एक इंच से दूर रह गए और रन आउट हो गए।