आईपीएल २०२३ का ३१ वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने मेजबान टीम को १३ रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने २१४ रन का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में मुंबई २०१ रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ज्यादातर मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में मौजूद रहती हैं। मुंबई के खिलाफ भी वो पंजाब टीम का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान में थीं। मैच खत्म होने के बाद प्रीति जिंटा और हरभजन सिंह के बीच शानदार बातचीत हुई। इस बातचीत की वीडियो क्लिप को हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। गौरतलब है कि बातचीत की शुरुआत प्रीति एक फिल्मी डायलॉग बोलकर करती हैं। उन्होंने कहा बड़े-बड़े शहरों में यूं छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं भज्जी! इसके बाद हरभजन सिंह ने कहा,` ये छोटी बात नहीं ब़ड़ी बात है कि पंजाब ने मुंबई को हराया। मुबारक हो आपको!’ इस पर प्रीति ने कहा, `हमारे यंग खिलाड़ी आज अच्छा खेले।’ हरभजन सिंह ने अपनी ओर इशारा करते हुए कहा, आज ओल्ड ब्वॉय यानी टीम से जुड़े पुराने खिलाड़ी भी खुश होंगे, तो प्रीति ने कहा कि आप तो क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं तो इन नए खिलाड़ियों की बात कर रही हूं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। वहीं, कई लोगों ने दिलचस्प कमेंट्स भी किए हैं।