मुख्यपृष्ठखेलस्मृति मंधाना नामांकित

स्मृति मंधाना नामांकित

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी महिला ओडीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर २०२४ के लिए नामांकित खिलाड़ियों की घोषणा की। दक्षिण अफ्रीका की लॉरा वोल्वार्ड्ट, भारत की स्मृति मंधाना, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड और श्रीलंका की चमारी अट्टापट्टु वे चार खिलाड़ी हैं, जो इस खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। दक्षिण  अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी लाउरा वोल्वार्ड्ट ने वनडे में साल २०२४ में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस ओपनर ने इस साल वनडे में १२ पारियां खेलीं और ८७.१२ की औसत और ८७.३४ की स्ट्राइक रेट से ६९७ रन बनाए। साल २०२४ में लाउरा ने इस साल अपना बेस्ट प्रदर्शन श्रीलंका में इसी टीम के खिलाफ किया था और उन्होंने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी भी खेली थी। लाउरा ने १४७ गेंदों पर नाबाद १८४ रन की पारी खेली थी। इस दौरान २३ चौके और ४ शानदार छक्के भी लगाए थे। वहीं इस खिताब की होड़ में शामिल श्रीलंका की वनडे कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने कम मैच खेले, लेकिन उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। चमारी ने साल २०२४ में खेले ९ मैचों में ६५.४२ की औसत और १०१.१० की स्ट्राइक रेट से ४५८ रन बनाए।

अन्य समाचार