बॉलीवुड में कब किसका अफेयर शुरू हो जाए और कब किसका ब्रेकअप, यह कहना मुश्किल है। हाल ही में ऐक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने एक पोस्ट शेयर किया तो यूजर्स इस बात की अटकलें लगाने लगे कि कहीं उनका सैंयाजी से ब्रेकअप तो नहीं हो गया। हालांकि, जैस्मिन का कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है। पर हवा तो उड़ ही गई। खैर, उन्होंने अली गोनी से अपने ब्रेकअप की अटकलों को नकारा है। दरअसल, उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, ‘प्यार की अजीब बात होती है, जब वो जाने लगता है तब उसका एहसास और ज्यादा होता है’ जिसके बाद ब्रेकअप की अटकलें लगने लगी। जैस्मिन ने बाद में कहा, ‘हम अपनी पार्टनरशिप में बहुत खुश और स्टेबल हैं।’ तो क्या ये सब खबरों में बने रहने के लिए था।