मुख्यपृष्ठग्लैमरनन्द के लिए इतना प्यार?

नन्द के लिए इतना प्यार?

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने १ मई को अपनी सिस्टरइनलॉ यानी कि ननद सबा अली खान के ४८वें बर्थडे पर उन पर प्यार बरसाया। करीना ने कुछ अनदेखी पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बर्थडे गर्ल के साथ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। एक तस्वीर में करीना अपने पति और एक्टर सैफ अली खान के साथ दिखाई दे रही हैं। करीना ने जन्मदिन का नोट भी लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सबा डियर लव यू भगवान हमेशा आपको खुश रखें।’ क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर की बेटी सबा एक जूलरी डिजाइनर हैं। भाई-बहनों की बात करें तो सबा सैफ की छोटी बहन हैं। सबा की बात करें तो सबा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने परिवार की पुरानी और नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उनके प्रोफाइल से ही कई बार पटौदी पैâमिली की अनसीन तस्वीरें देखने को मिलती हैं। सबा सैफ की छोटी बहन हैं और उनसे छोटी सोहा है। सोहा की तरह सबा भी शर्मिला टैगोर जैसी ही दिखती हैं।

अन्य समाचार