बचपन में स्कूल जानेवाली लड़कियों को अक्सर लड़कों की गंदी नजरों का सामना करना पड़ता है। यह अलग बात है कि लड़कियां इन बातों की ज्यादा चर्चा नहीं करतीं जब तक पानी नाक के ऊपर न हो जाए। हाल ही में अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने बचपन के ऐसे वाकये को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए लिखा है कि ऐसे मामलों में हमेशा पीड़ित की ही गलती मानी जाती है। उन्होंने लिखा, ‘बचपन में यूनिवर्सिटी के लड़के मेरे स्कूल रिक्शा का पीछा करते थे और छेड़ते थे।’ उन्होंने लिखा, ‘टीचर ने मुझसे कहा था- ‘यह इसलिए हो रहा है क्योंकि तुम ढीले कपड़े नहीं पहनती और…तेल लगाकर २ चोटी नहीं करती, गलती तुम्हारी होगी।’ अब टीचर जी की सलाह तो वाकई अरबों रुपए जैसी कीमती है।