मुख्यपृष्ठनए समाचार...तो इसलिए हार्दिक से नताशा हुईं अलग! 

…तो इसलिए हार्दिक से नताशा हुईं अलग! 

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक का तलाक हो चुका है, लेकिन यह तलाक क्यों हुआ था, इसका खुलासा अब जाकर हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, नताशा के एक करीबी सूत्र ने इन दोनों की अलग होने की वजह की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की तलाक अलग-अलग व्यक्तित्व की वजह से हुआ है। अब, एक अंदरूनी सूत्र ने इस जोड़े के अलग होने का खुलासा किया है। सूत्र के अनुसार, क्रिकेटर ‘अपने आप में बहुत अधिक डूबा हुआ था’ और जब वे एक-दूसरे के जीवन में समायोजित नहीं हो पाए, तो उन्होंने अलग होने का फैसला किया। सूत्र के अनुसार, ‘वह (हार्दिक) बहुत ज़्यादा दिखावटी था, खुद में मस्त रहता था। नताशा इसे बर्दाश्त नहीं कर प् रही थीं। हालांकि, नताशा ने उनके बीच के बड़े अंतर को कम करने की कोशिश की, लेकिन अंतत: वह ‘असहज’ महसूस करने लगी और फिर यह एक कभी न खत्म होने वाली प्रक्रिया बन गई और उसके लिए थका देने वाली हो गई। सूत्र ने कहा कि नतासा तालमेल नहीं रख पा रही थी, इसलिए उसने एक कदम पीछे हटने का फैसला किया, जो कि उसके बेटे अगस्त्य के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक था। बता दें कि नताशा तब से अपने बेटे के साथ अपने देश सर्बिया वापस चली गई है। हार्दिक पांड्या टी२० वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद फिलहाल ब्रेक पर हैं।

अन्य समाचार

जिम छोड़ दो