सामना संवाददाता / मुंबई
धड़ाकेबाज युवा प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवक अमोल धनराज केंद्रे ने विश्व रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती उत्सव की पूर्व संध्या पर समाजसेवी व शिक्षक बालगोविंद तिवारी का सत्कार शाल और लेखनी देकर धड़ाकेबाज प्रतिष्ठान कार्यालय, अपना स्वीट मार्ट के सामने, विठ्ठल मंदिर, दातीवली रोड दिवा-पूर्व में किया। साथ में रामबहादुर मौर्य, अनिल सरोज आदि मौजूद रहे।