मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसमाज-संस्कृति : `सुंदरकांड' में भक्तों की भीड़

समाज-संस्कृति : `सुंदरकांड’ में भक्तों की भीड़

`सुंदरकांड’ में भक्तों की भीड़
ठाणे। महाराष्ट्र उत्तर भारतीय महासंगठन एवं चंद्रांगण रेजिडेंसी परिवार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित २३ वें सुंदरकांड पाठ के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रसिद्ध भजन एवं लोकगायक नाना मिश्रा के मार्गदर्शन में प्रसिद्ध वादक गौरव पाठक उर्फ बाबू, राज मिश्रा तथा आदित्य मिश्रा ने शानदार संगत की। कार्यक्रम के आयोजक सुशील पांडेय तथा सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि हर शनिवार को दिवा-पूर्व स्थित चंद्रांगण रेजिडेंसी स्थित देव स्थान दत्त मंदिर पर रात के ८ बजे से अलग-अलग भजन मंडलियों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ एवं भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। पिछले शनिवार को सुंदरकांड पाठ के अवसर पर विद्यासागर दुबे, रामसजीवन दुबे, ध्रुव कुमार तिवारी, नरेंद्र शर्मा, विकास मिश्रा, कल्पनाथ शुक्ला, राममिलन विश्वकर्मा, श्री दिवाकर पांडेय, अजय शुक्ला व सत्यज्योति महिला संगठन की अध्यक्षा लीला गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद रहे।

‘संत तुकाराम’ का फर्स्ट लुक
मुंबई। महान संत तुकाराम पर एक फिल्म जल्द देखने को मिलेगी। निर्देशक आदित्य ओम द्वारा निर्देशित फिल्म ‘संत तुकाराम’ में बायोपिक किंग सुबोध भावे ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म में सुबोध भावे का फर्स्ट लुक सामने आया है। आदित्य ओम का कहना है कि आधुनिक समय में संत तुकाराम पर फिल्म बनाना एक बड़ी चुनौती रही है। फिल्म में मुख्य अभिनेत्री शीना चौहान हैं। साथ ही शिशिर शर्मा, ‘मास्साब’ फिल्म फेम शिवा सूर्यवंशी, गौरी शंकर सिंह, रूपाली जाधव, हेमल धारिया, राहुल सिंह, संजय मिश्रा, अरुण गोविल, ललित तिवारी, डीजे अकबर सामी, हेमंत पांडे, गणेश यादव आदि नजर आएंगे। फिल्म के संगीतकार रवि त्रिपाठी, वीरल-लवन, निखिल कामथ हैं।

दहिसर में ‘फागुन बयार’
मुंबई। बयार मित्र परिवार की ओर से आयोजित होली स्नेह सम्मेलन पारंपरिक रूप से मनाया गया। कार्यक्रम में उत्तरभारतीय समाज के बच्चों ने नृत्य व गायन विधा में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही कमल म्यूजिकल ग्रुप ने पारंपरिक लोकगीतों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. राधेश्याम तिवारी ने कहा, ‘मैं गत कई वर्षों से संस्था के विविध कार्यक्रमों का साक्षी रहा हूं। संस्था चिकित्सा शिविर के आयोजनों सहित सांस्कृतिक मूल्यों के संवर्द्धन हेतु सतत प्रयासरत है, इसके लिए टीम को साधुवाद।’ कार्यक्रम में अभिनेता दयाशंकर पांडेय, पवन त्रिपाठी, उदयप्रताप सिंह, अनिल गलगली, डॉ. आरके चौबे, सुभाष उपाध्याय, डॉ. किशोर सिंह, सूर्यनारायण मिश्र, सभाजित उपाध्याय, मोहित अवस्थी, मनीष मिश्रा, राजेश विक्रांत, अमित मिश्र व अनिल पांडेय, डॉ. बृजेश पांडेय, कमलेश पांडेय ‘तरुण’ सहित समाज के कई गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद मिश्र ने किया।

अन्य समाचार