मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसमाज-संस्कृति : नेत्र चिकित्सा शिविर

समाज-संस्कृति : नेत्र चिकित्सा शिविर

नेत्र चिकित्सा शिविर
मुंबई। विफपा द्वारा आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में आए सैकड़ों फिल्मी कलाकार व कर्मचारियों का इलाज किया गया। विफपा प्रमुख संग्राम शिर्के ने बताया कि ‘विफपा’ और लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के संयुक्त तत्वावधान में इस शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में बॉलीवुड, मराठी और भोजपुरी के कई सितारों को विफपा द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुकेश ऋषि, राकेश बेदी, राजन मोदी, पाखी हेगडे, बी.एन. तिवारी, राघव ऋषि, आनंद बलराज, गुड्डी, राजेश, चांदनी सिंह, वीआईपी, राजू ताक जैसे दिग्गज सितारे मौजूद रहे। शिविर में डॉ. प्रेम अग्रवाल, डॉ. प्रतीक अग्रवाल, डॉ. पूजा अग्रवाल, डॉ. दीपक वैद्य और डॉ. हर्षित वैद्य के साथ उनकी टीम ने लोगों की आंखों का मुफ्त इलाज किया। इस शिविर का मकसद लोगों में आंखों के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ उनके बेहतर इलाज को सुनिश्चित करना था। फिल्म एक दृश्य माध्यम है, जिसमें आंखों का महत्व अधिक है। इसलिए फिल्म फर्टिनिटी के लोगों के लिए यह खास आयोजन किया गया था। इस मौके पर ‘विफपा’ की ओर से प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन पवन खेतान, जनरल सेक्रेटरी दिलीप दलवी, धर्मेंद्र मेहरा के साथ लायंस क्लब ऑफ मिलेनियम के सेक्रेटरी आनंद अग्रवाल और ट्रेजरर विनोद गर्ग, रवि सिन्हा मौजूद थे।

‘इमका’ का एलुमनी मीट
मुंबई। ‘इमका’ (आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन) के महाराष्ट्र चैप्टर का वार्षिक मीट शनिवार की शाम मुंबई प्रेस क्लब में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता गायत्री श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन नीरज बाजपेई ने किया। इस मौके पर मुंबई के ब्रज किशोर को कनेक्टिंग एलुमनी का इफ्को इमका अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। चैप्टर की नई टीम का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें यश्मी यादव अध्यक्ष, ब्रज किशोर उपाध्यक्ष, कृष्णा पोफले महासचिव, धीरज अग्रवाल कोषाध्यक्ष, नम्रता नटराजन सचिव, सोनम सैनी संगठन सचिव समेत एक कार्यकारिणी चुनी गर्इं। कार्यक्रम में पत्रकारिता, पीआर, एडवरटाइजिंग, ब्यूरोक्रेसी समेत अन्य सेक्टर के काम कर रहे राज्य भर के एलुमनी शामिल हुए।

अवीवा न्यू पेंशन प्लान लॉन्च
मुंबई। अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने अवीवा न्यू इनिंग्स पेंशन प्लान लॉन्च किया है। यह एक व्यक्तिगत पेंशन प्लान है। यह प्लान एक बार में या फिर नियमित प्रीमियम के रूप में भुगतान करके धनराशि एकत्रित करने के लिए बनाया गया है, जो रिटायरमेंट के बाद आय का एक सुरक्षित एवं स्थिर स्रोत प्रदान कर सके। अवीवा न्यू इनिंग्स पेंशन प्लान ग्राहकों को मैच्योरिटी पर अपने द्वारा दिए गए प्रीमियम की ३३६ प्रतिशत तक धनराशि प्रदान करेगा। इसके अलावा यह ५१ साल या उससे अधिक उम्र के पॉलिसीधारकों को बेहतर रिटर्न भी देगा। इसलिए यह रिटायरमेंट के लिए एक उत्तम विकल्प है। प्रवेश करने के लिए उम्र और प्रीमियम भुगतान के विकल्पों में लचीलापन देते हुए यह प्लान ग्राहकों को अपनी जरूरतों और वित्तीय उद्देश्यों के अनुरूप अपने रिटायरमेंट की योजना को कस्टमाइज करने में समर्थ बनाएगा। मार्केटिंग हेड, विनीत कपाही ने कहा, ‘अवीवा इंडिया में हम वित्तीय रूप से मजबूत भविष्य के लिए कंपाउंडिंग के प्रभाव और समय पर रिटायरमेंट प्लानिंग करने के महत्व को समझते हैं।

अन्य समाचार