मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिसमाज-संस्कृति : राष्ट्रीय कानून महोत्सव विधिप्रभा का उद्घाटन

समाज-संस्कृति : राष्ट्रीय कानून महोत्सव विधिप्रभा का उद्घाटन

राष्ट्रीय कानून महोत्सव विधिप्रभा का उद्घाटन
मीरा रोड। सुप्रीम कोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री कृष्ण मुरारी ने बतौर मुख्य अतिथि एलआर तिवारी कॉलेज ऑफ लॉ, मीरा रोड में राष्ट्रीय कानून महोत्सव विधिप्रभा २०२३ का उद्घाटन किया। राहुल एजुकेशन की तरफ से चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने स्मृति चिह्न देकर श्री कृष्ण मुरारी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष एड. मनोज मिश्र का भी राहुल एजुकेशन की तरफ से सम्मान किया गया। उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित रहनेवाले लोगों में सुप्रीम कोर्ट के जज श्री कृष्ण मुरारी, सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज मिश्र, पंडित लल्लन तिवारी, राहुल तिवारी, वकील राजकुमार मिश्र तथा डॉ.एन.एन. पांडेय का समावेश रहा।

‘बजिंगा’ करेगा परिवारों को इकट्ठे
मुंबई। ‘बजिंगा की पहचान देश के सबसे अग्रणी प्रोडक्ट और एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म के तौर पर होती है, जिसने अपनी ओर से अब अपने ताजा गेमिंग शो ‘बजिंगा’ के लॉन्च का एलान कर दिया गया है। यह शो हर हफ्ते जी टीवी पर दिखाई देगा। इस शो का मकसद है परिवारों को इकट्ठे लाना, उनके सपनों और उनके जुनून का मिलकर जश्न मनाना। इसी के साथ बिना किसी‌ भेदभाव के दर्शकों को आकर्षक इनाम जीतने का मौका देना भी इस शो का प्रमुख लक्ष्य है। उल्लेखनीय है कि दर्शक टीवी पर इस शो का लुत्फ उठाने के साथ-साथ मोबाइल एप्लिकेशन‌ के जरिए इस शो का हिस्सा बन सकते हैं और ढेरों तरह के आकर्षक इनाम अपने नाम करा सकते हैं।

एमआईटी ने आवेदन आमंत्रित किए
मुंबई। एमआईटी-डब्ल्यूपीयू, पुणे में स्थित हिंदुस्थान का एक उच्च शिक्षा संस्थान है, जो अपनी शुरुआत से ही छात्रों को लर्निंग का आधुनिक अनुभव प्रदान करता रहा है। उच्च शिक्षा क्षेत्र में चार दशकों की धरोहर के साथ, यह यूनिवर्सिटी देश की शिक्षा प्रणाली में जरूरी बदलाव लाते हुए नई पीढ़ी के विचारकों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एमआईटी-डब्ल्यूपीयू ने अकादमिक वर्ष २०२३-२४ के लिए प्रवेश आमंत्रित किए हैं। छात्र इस यूनिवर्सिटी के १२ स्कूलों में उपलब्ध कराए जानेवाले १५० से अधिक अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट, डिप्लोमा एवं पीएचडी प्रोग्रामों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये प्रोग्राम इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, साइंस, मैनेजमेंट, पब्लिक पॉलिसी, मीडिया, फार्मेसी, कॉमर्स, डिजाइन, लॉ, लिबरल आर्ट्स आदि में उपलब्ध कराए जाते हैं।

अन्य समाचार