उमड़ती है भक्तों की भीड़
पालघर। केलवे इलाके में समुद्र किनारे स्थित प्राचीन श्री शीतला देवी मंदिर से भक्तों की आस्था जुड़ी है। यहां हर साल नवरात्रि पर जय माता दी के जयकारों के साथ लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है। मंदिर में पूरे वर्ष यहां जिले के ही नहीं, बल्कि दूर-दराज से श्रद्धालु आकर मां की पूजा करते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहां पूजन करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और कुंड के पवित्र जल से बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है। मंदिर पालघर और सफाले रेलवे स्टेशनों से लगभग १२ किलोमीटर और केलवा रोड रेलवे स्टेशन से लगभग ६ किलोमीटर दूर है, ‘केलवा’ शब्द संस्कृत शब्द से निकला हुआ है। ‘कर्दलिवाह’ का अर्थ है कि केलवा का पौराणिक कथाओं और इतिहास में एक महत्वपूर्ण स्थान। भगवान राम के पदचिह्नों ने इस भूमि को पवित्र किया है। मंदिर के सचिव निशिकांत वर्तक ने बताया कि गुजरात, मुंबई और नासिक सहित अन्य जगहों से रोजाना हजारों भक्त नवरात्रि में मां शारदा के दर्शन के लिए आते हैं।
`लायंस पैथोलॉजी सेंटर’ का उद्घाटन
मुंबई। लायंस क्लब मालाड-बोरीवली व लायंस क्लब मालाड-बोरीवली कॉलेज चैरिटी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में प्रह्लादराय डालमिया लायंस कॉलेज, सुंदर नगर, मालाड (प.) स्थित परिसर में `लायंस पैथोलॉजी सेंटर’ का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक विद्या ठाकुर की उपस्थिति में ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष लायन विनोद ब. डालमिया ने फीता काटकर किया। इस दौरान ट्रस्टी लायन कन्हैयालाल घ. सराफ, लायन श्यामसुंदर रुइया व लायन अशोक बैरागरा, सेवा प्रबंधन अध्यक्ष लायन शरद रुइया, योजना समन्वयक लायन विकास क. सराफ व लायन अतीत रुइया, संस्थाध्यक्ष लायन मनीष कामलिया, महामंत्री लायन निर्माण क. सराफ, कोषाध्यक्ष लायन निलेश बंसल, समाजसेवी जयप्रकाश ठाकुर, पूर्व नगरसेवक दीपक ठाकुर, कॉलेज प्रबंधन के लायन कमल रुइया तथा लायन आशीष कामलिया सहित समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति व आम नागरिक उपस्थित थे।
बेल रिंगिंग और लिस्टिंग सेरेमनी का आयोजन
मुंबई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एसएमई में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड का बेल रिंगिंग और लिस्टिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र के सांस्कृतिक कार्य एवं वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार उपस्थित रहे। साथ ही डॉ. योगेश लखानी, शेखर सुमन, मनोज जोशी, भाजपा विधायक प्रसाद लाड, एड. अमित मेहता, श्रेणी शेयर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर्स भावेश, नीरव, पार्थ और निधि और कार्पोरेट जगत से भी कई माननीय हस्तियां उपस्थित रहीं। उपस्थित सभी अतिथियों ने घंटी बजाई और योगेश लखानी को बधाई व शुभकामनाएं दीं। ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड ने अपने आईपीओ के अद्भुत रेस्पॉन्स के लिए सभी इन्वेस्टर्स को धन्यवाद दिया।