सगीर अंसारी
अंधेरा घना हो तो बेहतर है जुगनू के लिए शिद्दत से जो चमका सितारा हो जाएगा, शायरी मोहम्मद जाकिर अब्दुल मन्नान अंसारी पर एकदम सही बैठती है। मोहम्मद जाकिर अब्दुल मन्नान अंसारी की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही थी। घने अंधेरे में चमकने की शिद्दत से कोशिश करनेवाले मोहम्मद जाकिर अंसारी आज नौजवानों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। बिहार के मधुबनी जिले के राघोनगर गांव से जाकिर अंसारी के पिता अब्दुल मन्नान अंसारी ११ वर्ष की उम्र में मुंबई आए और भायखला के केला मार्वेâट के पास शरबत की गाड़ी लगाने लगे। इसके बाद गोवंडी के कमलारामन नगर आकर उन्होंने यहां कपड़ा बुनने का काम शुरू किया। जाकिर जब छठी कक्षा के छात्र थे तब १० बच्चों के पिता अब्दुल मन्नान अंसारी की मौत कैंसर के चलते हो गई। घर के हालत को देखते हुए जाकिर अंसारी ने अपनी शिक्षा बीच में छोड़ परिवार की जिम्मेदारी उठा ली। जाकिर ने इस्टेट एजेंट का काम शुरू किया और आगे चलकर २०१७ में गारमेंट का कारखाना शुरू किया। इसी बीच जाकिर दो बेटियों और एक बेटे के पिता बने। बच्चों की परवरिश करने के साथ ही जाकिर क्षेत्र व समाज की सेवा भी शिद्दत से करने लगे। फिर चाहे किसी मरीज के इलाज की बात हो या फिर किसी गरीब बच्ची की शादी हो या फिर किसी बच्चे की शिक्षा की बात हो, जाकिर सबकी मदद में आगे रहे। कोविड के दौरान एनजीओ के साथ मिलकर जाकिर अंसारी ने जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया। मरीजों की हरसंभव मदद करनेवाले जाकिर अंसारी ने बताया कि गोवंडी के कमलारामन नगर स्थित बहरुल उलूम मस्जिद व बहरुल उलूम हाई स्कूल का हाल काफी खस्ताहाल था। अत: उन्होंने मस्जिद व स्कूल को संचालित करनेवाली कमेटी में शामिल होकर मस्जिद व स्कूल की इमारत के नवनिर्माण का कार्य शुरू किया और कमेटी के अध्यक्ष मौलाना शब्बीर उस्मानी व महासचिव मंजर हुसैन सिद्दीकी व कमेटी के सदस्यों के साथ मिलकर निर्माण कार्य शुरू किया। जाकिर अंसारी का कहना है कि स्थानीय सपा विधायक अबू हासिम आजमी की मदद के बाद इस निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ी और आज एक आलीशान इमारत का काम शुरू है जो जल्दी बनकर तैयार हो जाएगी। क्षेत्र के लोगों की मदद खासकर नौजवानों की कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए जाकिर अंसारी बशिंदी गाने बिहार कमेटी में शामिल हुए। अंजुमन बेसिन के गाने बिहार के जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद हाकिम ने जाकिर अंसारी को हर कदम पर मदद की और आज भी जाकिर अंसारी तन-मन-धन से क्षेत्रीय लोगों की सेवा में व्यस्त हैं।