आनंद श्रीवास्तव
मुंबई में डायलिसिस सेंटर, दंत चिकित्सा शिविर, फिजियोथेरेपी और पैथोलॉजी की मुफ्त या कम पैसे में सुविधा उपलब्ध कराकर अब तक लाखों लोगों की मदद करनेवाले लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट ३२३१ए-२ के जोन चेयरमैन लॉयन रिषी ओबेरॉय का लक्ष्य २० करोड़ रुपए की लागतवाले निर्माणाधीन लायंस मेडिकल सेंटर को अंजाम देना है।
मुंबई में पले-बढ़े रिषी ओबेरॉय ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद अपनी पारिवारिक इंजीनियरिंग कंपनी के कामकाज को आगे बढ़ाने पर ध्यान देना शुरू कर दिया। अपने बिजनेस के साथ-साथ उन्होंने छोटे-मोटे तौर पर सामाजिक कार्य करना शुरू किया। वह जरूरतमंद लोगों की हर तरह से मदद करते थे। उनकी यही समाजसेवा की भावना उन्हें लायंस क्लब इंटरनेशनल तक खींच लाई और वह इसके सदस्य बन गए। मात्र ६ साल में अपने सेवा कार्य के चलते आज रिषी ओबेरॉय विभिन्न पदों पर होते हुए जोन चेयरमैन के पद तक पहुंच गए हैं। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई प्रोजेक्ट के माध्यम से लाखों जरूरतमंदों की मदद की। सांगली-कोल्हापुर में आई बाढ़ के बाद अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे रिषी ओबेरॉय के नेतृत्व में १५ से २० हजार बाढ़ग्रस्तों को राशन-बर्तन और कपड़े पहुंचाकर उनकी मदद की। कोविड महामारी के दौरान ४० दिनों तक लगातार किचन चलाकर ७० से ८० हजार जरूरतमंदों को पका हुआ भोजन खिलाया गया। इसके अलावा हजारों लोगों को राशन किट भी रिषी ओबेरॉय के नेतृत्व में पहुंचाया गया। महिला व विधवाओं को स्वरोजगार और छात्रों को स्कूली सामग्री देकर उनकी मदद का कार्य रिषी ओबेरॉय की ओर से किया गया। लॉयन रिषी ओबेरॉय के नाम से चर्चित इस शख्स का मानना है कि यह सेवा तो बस टीम वर्क है। इसमें सभी ने साथ में कार्य किया है और हर व्यक्ति को किसी जरूरतमंद की मदद करनी ही चाहिए, ताकि प्रत्येक नागरिक के चेहरे पर खुशी और मुस्कुराहट बनी रहे।