मुख्यपृष्ठनए समाचारवर्ली में बिजली और ट्रैफिक समस्या को हल करो! ...आदित्य ठाकरे की...

वर्ली में बिजली और ट्रैफिक समस्या को हल करो! …आदित्य ठाकरे की महाप्रबंधक से मांग

सामना संवाददाता / मुंबई
वर्ली में पिछले कई दिनों से बिजली की लुका-छुपी शुरू है। बेस्ट बसों की समस्याओं के कारण नागरिकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं की समीक्षा करते हुए तत्काल इन्हें हल करने की मांग शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे ने महाप्रबंधक अनिल डिग्गीकर से की है।
बेस्ट प्रशासन की लापरवाही के कारण वर्लीकरों को बीते कई दिनों से भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ रहा है। यदि एक बार बिजली कटती है तो उसे वापस आने में १० से १२ घंटे की अवधि लगती है। इसका विभिन्न कामों पर विपरीत असर पड़ रहा है। इसके अलावा बेस्ट बसों की कमी के कारण यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इसके चलते नौकरीपेशा लोगों को भी कई कठिनाइयां झेलनी पड़ रही हैं। इसे लेकर वर्लीकरों द्वारा मिली शिकायतों को तत्काल गंभीरता से लेते हुए आदित्य ठाकरे ने कल ‘बेस्ट’ महाप्रबंधक डिग्गीकर से मिलकर उनके समक्ष यहां की समस्याओं को रखा। साथ ही इन समस्याओं को तत्काल हल करने की मांग की। इस पर महाप्रबंधक ने सभी समस्याओं को प्रमुखता से हल करने का आश्वासन दिया। इस दौरान विधायक सुनील शिंदे, पूर्व बेस्ट समिति अध्यक्ष आशीष चेंबूरकर आदि उपस्थित थे।

अन्य समाचार