सामना संवाददाता / जयपुर
इन दिनों भाजपा के कई मंत्री अनर्गल टीका-टिप्पणी कर रहे हैं। कहीं कोई महिला नेताओं को भद्दे कमेंट कर रहा है तो कहीं महिला शिक्षकों के पहनावे पर बेतुके बयान दिए जा रहे हैं। शर्मसार कर देनेवाले मंत्रियों के इन बयानों से एक बार फिर भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है, जो महिलाओं के सम्मान की सिर्फ बातें करते हैं लेकिन हकीकत में उन्हीं की पार्टी के मंत्री महिलाओं पर अभद्र बयानबाजी करने से नहीं चूक रहे। हाल ही में राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान महिला शिक्षकों के पहनावे पर विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि कई महिला शिक्षक अच्छे कपड़े पहनकर स्कूल नहीं आतीं। वे ऐसे कपड़े पहनती हैं, जिससे उनका शरीर दिखता है। इसका बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है, शिक्षिकाओं को इस पर ध्यान देना चाहिए कि वे किस तरह के कपड़े पहनकर आती हैं। उनके इस बयान से महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा है।
योगी के मंत्री ने भी किया था प्रियंका का अपमान
इससे पहले यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिह ने प्रियंका गांधी को लेकर टिप्पणी की थी। उन्होंने प्रियंका गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबर आने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `एक्स’ पर लिखा था, ‘अंतत: लड़की लड़ नहीं पाई और भाग गई, वहां जहां लड़ना न प़ड़े। बूढ़ी जो हो गई।’ उनकी इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेताओं ने नाराजगी जताई है और उनपर जमकर हमला बोला है।