भारतीय क्रिकेट टीम के लिए २९ जून, २०२४ की तारीख एक बेहतरीन याद बन गई। लेकिन इस धुआंधार जीत के साथ इसी दिन टीम इंडिया के लिए डबल झटका भी देखने को मिला। जहां एक ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी और फैंस जीत का जश्न मना रहे थे वहीं दूसरी ओर विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने टी-२० इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया, जो टीम इंडिया के लिए किसी झटके से कम नहीं था। कोहली ने जीत के बाद संन्यास का एलान कर दिया था, जबकि रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की घोषणा की। टी-२० इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करते हुए रोहित शर्मा ने इस बात को कंफर्म किया कि वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलने जारी रखेंगे। टी-२० वर्ल्डकप २०२४ के पहले मुकाबले से लेकर सेमीफाइनल तक भले ही विराट कोहली के बल्ले ने रन न बरसाए हों लेकिन फाइनल मुकाबले में ५९ गेंदों पर ७६ रनों की बेहतरीन पारी खेलकर खुद को साबित किया। रोहित शर्मा भी इस टूर्नामेंट में अच्छे फॉर्म में दिखाई दिए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। हालांकि, कुछ लोग दोनों के संन्यास के फैसले को सही बता रहे हैं वहीं कुछ फैंस का कहना है कि दोनों अभी अच्छे फॉर्म में हैं ऐसे में इतने जल्दी इन्हें संन्यास नहीं लेना चाहिए था। खेल प्रेमियों का कहना है कि दोनों को हम अभी और खेलते देखना चाहते हैं। काश…दोनों को कोई संन्यास लेने से रोक सकता…!
Public Opinion
-डबल झटका
दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं, दोनों को टी-२० मैचों में अभी और खेलना चाहिए था। भले ही विराट कोहली का बल्ला इस टूर्नामेंट में न चला हो लेकिन फाइनल में उन्हें रन बरसाते देखकर मजा आ गया। लेकिन दोनों के संन्यास वाले फैसले ने मुझे डबल झटका पहुंचाया है।
-सविता सिंह, भायंदर
-उन्हें मिस करेंगे
जीत की जितनी खुशी हुई उससे ज्यादा दु:ख इस बात का रहा कि टीम इंडिया के दो बेहतरीन प्लेयर्स को अब हम टी-२० इंटरनेशन मैचों के दरम्यान नहीं देख पाएंगे। यह उनका फैसला है कि उन्हें आगे टी-२० में खेलना है या नहीं…लेकिन हम सभी डेफिनेटली उन्हें मिस करेंगे।
-पल्लवी कोंडे, कल्याण
-सही समय पर सही फैसला
`रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी-२० इंटरनेशनल से संन्यास लेने का फैसला बिल्कुल सही है। दोनों ने सही समय पर सही फैसला लिया है। इससे नए-नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा, जो इस वक्त टीम इंडिया के लिए सही है।
-लक्ष्य वर्मा, स्टूडेंट
संन्यास का एलान
`वर्ल्ड कप जीतना उनके टी-२० करियर का सबसे बड़ा पड़ाव था। जडेजा ने कहा कि दिल में खुशियों को भरे हुए वो टी-२० इंटरनेशनल से विदा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो हमेशा से देश के लिए अपना पूरा दम लगाकर योगदान देते रहे और बाकी फॉर्मेट में ऐसा करना जारी रखेंगे।’
रो पड़े पंड्या
`२०२६ में अभी बहुत समय है। मैं रोहित और विराट दोनों के लिए बहुत खुश हूं… भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज इसके पूरी तरह हकदार थे। इतने सालों तक उनके साथ खेलना बहुत शानदार रहा। हम सभी उन्हें याद करेंगे लेकिन साथ ही, यह सबसे अच्छी विदाई है जो हम उन्हें दे सकते हैं…’