मुख्यपृष्ठखेलकुछ तो गड़बड़ है? रियान को क्यों झेल रही राजस्थान?

कुछ तो गड़बड़ है? रियान को क्यों झेल रही राजस्थान?

आईपीएल में हर रोज एक नया रोमांच, एक नया जोश देखने को मिल रहा है। लेकिन यहां कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्हें मोटी रकम देकर खरीदा तो गया है लेकिन वे अपने प्रदर्शन से अपनी टीम का नाम खराब कर रहे हैं। दरअसल, हम यहां बात कर हैं राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग की। बता दें कि रियान पराग ने हाल ही में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का ५०वां मैच खेला। वह इस मुकाबले में ११ गेंद में ७ रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले के २ मैचों में उन्‍होंने ७ और २० का स्‍कोर किया। २०१९ में राजस्‍थान के लिए आईपीए डेब्‍यू करनेवाले रियान पराग ने लीग में अब तक ५० मैच खेलकर कुल ५५६ रन बनाए हैं। उनका बैटिंग एवरेज १६.३५ और स्ट्राइक रेट १२४.३८ है। रियान का आईपीएल में बेस्‍ट स्‍कोर ५६ है और उनके नाम महज २ अर्धशतक दर्ज हैं। पार्ट टाइम स्पिनर रियान ने लीग के १९ मैचों में गेंदबाजी की, जिसमें वह सिर्फ ४ विकेट ले पाए। बता दें कि `आईपीएल २०१९ में राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को २० लाख रुपए के बेस प्राइस पर खरीदा था। २०२२ के मेगा ऑक्‍शन में प्रâेंचाइजी ने इस खिलाड़ी पर ३.८० करोड़ की बड़ी रकम खर्च की। आईपीएल २०२३ में राजस्‍थान ने रियान पराग को रिटेन किया है। पिछले ५ साल से रियान को राजस्‍थान की प्‍लेइंग इलेवन में बराबर जगह मिलती रही है, लेकिन वह अब तक खुद को साबित नहीं कर पाए है। आईपीएल २०२२ की बात करें तो रियान पराग १७ मैचों में महज १८३ रन ही बना पाए थे। ऐसे में अब खेल प्रेमियों की जहन में यह सवाल उठ खड़ा हो रहा है, आखिर अपने खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम ने पराग को क्यों लिया है? वाकई कुछ तो बड़ी गड़बड़ है। अब राजस्थान रॉयल्स को सोचने की जरूरत है कि क्या रियान पराग को इतने मौके देना सही है? खासतौर पर तब जब इस टीम के पास ध्रुव जुरेल जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज आ चुका है, जिन्होंने आईपीएल में डेब्यू करते ही अपनी धमक दिखानी शुरू कर दी है।

अन्य समाचार

मैं बेटा

मुंबई पुलिस