मुख्यपृष्ठग्लैमरबाल-बाल बचीं सोमी

बाल-बाल बचीं सोमी

अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में बनी रहनेवाली सलमान खान की पूर्व गर्लफ्रेंड  सोमी अली समाजसेवा के दौरान तस्करों द्वारा किए गए हमले में चोटिल हो गईं। अपनी अदाओं से दर्शकों को लुभानेवाली सोमी न केवल सामाजिक कार्यकर्ता हैं, बल्कि जब तब वे सामाजिक कार्य भी करती रहती हैं। हाल ही में मानव तस्करी की शिकार महिला को बचाने की कोशिश में मानव तस्करों ने उन पर हमला करते हुए उनका हाथ मरोड़ दिया, जिसके चलते उनके हाथ में हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया। खैर, पुलिस के साथ मिलकर पीड़िता को बचाने की कोशिश कर रही सोमी अली को ऑपरेशन के दौरान कार से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी, लेकिन कहते हैं न होता वही है जो मंजूरे खुदा होता है। पुलिस वालों के साथ तस्करों का इंतजार कर रहीं सोमी पीड़िता को बचाने के लिए जैसे ही कार से बाहर निकलीं तस्कर आ गए। तभी एक तस्कर ने उनका बायां हाथ कुछ इस कदर मरोड़ा जिससे उनकी चीख निकल गई। सोमी आपके द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है, लेकिन जरा संभलकर क्योंकि जान है तो जहान है…!

अन्य समाचार