लॉरेंस बिश्नोई की हरकतों के कारण अभिनेता सलमान खान इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं। ऐसे में उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी अली भी एक्टिव हो गई हैं। वे पुराने पन्ने खोल रही हैं। सोमी को सलमान संग बिताए पुराने दिन याद आ रहे हैं। उन्हें यह भी याद आ रहा था कि सलमान से उनका रिश्ता क्यों टूटा था? सोमी ने बताया कि वह सलमान के साथ १९९१-१९९९ तक रिलेशनशिप में थीं। ‘सलमान से रिश्ता क्यों टूटा’? के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘मैं इसका जवाब इसलिए नहीं दूंगी क्योंकि मैं किसी दूसरी औरत (जिसकी वजह से रिश्ता टूटा) का नाम नहीं लेना चाहती। वह औरत मूव ऑन कर चुकी है।’ इसके साथ ही सोमी ने कहा, ‘मैं एक मनोविज्ञानी के तौर पर लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती हूं और समझना चाहती हूं कि बाबा सिद्दीकी के साथ उन्होंने जो किया, उसके पीछे क्या वजह है?’