मुख्यपृष्ठसमाचारपिता की मृत्य पर बेटे ने मनाया 'उत्सव' ! ...बैंड-बाजे के साथ...

पिता की मृत्य पर बेटे ने मनाया ‘उत्सव’ ! …बैंड-बाजे के साथ निकाली शवयात्रा व तेरहवीं में लुटाए पैसे

विक्रम सिंह/सुल्तानपुर
जीवन उत्सव है। जीवन सौभाग्य है।…हिंदू दर्शन की यही मान्यता है। ऐसे में कोई अपने परिजन की अंतिम यात्रा को उत्सव की तरह ‘सेलिब्रेट’ करे तो लोगों का हतप्रभ होना स्वाभाविक है। यूपी के सुल्तानपुर जिले में गत दिवस ऐसा ही हुआ। एक बेटे ने अपने वयोवृद्ध पिता की मृत्यु पर ‘उत्सव’ मनाया। धूमधाम से गाजे बाजे के साथ घर से श्मशान घाट तक शवयात्रा निकली। परिवारीजन गीत-संगीत की धुन पर खूब थिरके। तेरहवीं भोज में भी जमकर जश्न मना और रुपये लुटाए गए। ये घटना है शहर के नरायनपुर मुहल्ले की। जहां राम मिश्र के वयोवृद्ध पिता श्रीराम मिश्र (८८) की उम्र पार कर गत सप्ताह इहलोक का त्याग कर गए। उन्होंने अपनी सारी जिम्मेदारियां भी बखूबी निभाईं। समस्त पारिवारिक दायित्वों को निभाने में सफल रहे। ऐसे में पुत्र राम ने पिता की मृत्यु का जश्न मनाने का अनूठा फैसला किया। उनका मानना है कि आत्मा अजर-अमर है। मृत्यु सत्य है ऐसे में क्यों शोक मनाया जाय ! उन्होंने परिवारीजनों के साथ शहर के शमशान घाट तक बरात की तरह ही पिता की अंतिम यात्रा निकाली। जिसमें बैंड बाजे और संगीत की धुन पर शव को मुखाग्नि दिये जाने तक लोग नाचते रहे। इसके बाद पूरे तेरह दिन घर पर उत्सव का सा ही माहौल रहा। शोक का नाम ओ निशां नहीं। हर्ष का वातावरण रहा। तेरही भोज भी इसी अंदाज में मनाया गया। फिलहाल पुत्र द्वारा बैंड बाजे के साथ निकाली गई पिता की शवयात्रा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।

अन्य समाचार