अब पापा फिल्म बना रहे हैं तो यह अच्छी बात है, मगर शूटिंग करते वक्त सेट पर सावधानी तो रखनी ही चाहिए। बात डेविड धवन और बेटे वरुण धवन की हो रही है। इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। हालांकि, अभी तक इस फिल्म का नाम नहीं रखा गया है। इस फिल्म में अभिनेत्री मृणाल ठाकुर उनकी नायिका हैं। अब खबर है कि शूटिंग के दौरान वरुण धवन को पसलियों में चोट लग गई है। इस कॉमेडी फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैंै। इस फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा हो चुका है और अगला शेड्यूल नवंबर में शूट होगा। अब इतना तो तय है कि वरुण को मृणाल के साथ रोमांस करते वक्त तो चोट नहीं ही लगी होगी!