मुख्यपृष्ठग्लैमरसोनाक्षी, डॉगी और प्रेग्नेंसी

सोनाक्षी, डॉगी और प्रेग्नेंसी

अब कोई अभिनेत्री है तो उसके लिए फोटोशूट करना कोई नई बात नहीं है। अब सोनाक्षी सिन्हा ने भी एक फोटोशूट कराया है, जो इस वक्त चर्चा का विषय बना हुआ है। वैसे भी शादी के बाद सोनाक्षी की चर्चा एक्टिंग की बजाय कुत्ता-बिल्ली टाइप की दूसरी बातों के लिए ज्यादा हो रही है। अब हाल ही में सोनाक्षी की एक तस्वीर वायरल हुई है। दरअसल, सोनाक्षी ने एक डॉगी को गोद में लेकर अपने पति जहीर इकबाल के साथ फोटोशूट कराया है। इंस्टाग्राम पर कपल की तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोगों ने सोनाक्षी को प्रेग्नेंसी की बधाई दी है, जिससे अटकलें शुरू हो गई हैं कि सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं। सोनाक्षी और जहीर ने इसी साल जून में शादी की थी। वैसे डॉगी संग फोटोशूट से प्रेग्नेंसी का क्या ताल्लुकात है, यह समझ में नहीं आया।

अन्य समाचार